नई दिल्ली। नीरव मोदी के सीबीआई एक और केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, नीरव के खिलाफ रद्द पासपोर्ट पर यात्रा करने का आरोप है। एक खबर के अनुसार, अभी गत 12 जून को ही नीरव मोदी ने भारतीय पासपोर्ट पर यात्रा की है।
बता दें कि नीरव मोदी देश में 13 हजार करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहा है। इस मामले में उनके खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल किया है।
इसके बाद सीबीआई ने इंटरपोल से रेडकॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है। हालांकि अभी इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस को नोटिफाई नहीं किया है। इसलिए नीरव मोदी आसानी से यात्रा कर पा रहा है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने 24 फरवरी को नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द कर दिया था। जिसके बाद सीबीआई ने इसी महीने इंटरपोल के पास रेड कॉर्नर नोटिस के लिए अनुरोध भेजा है।
वहीं नीरव मोदी को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह सिंगापुर में स्थायी रूप से बसना चाह रहा है और इसके लिए वह वहां पर परमानेंट रेजीडेंसी (SPR) हालिस करने की कोशिश कर रहा है।
बताया जा रहा है कि नीरव मोदी ने भारत से भागने के बाद ही इसके लिए आवेदन कर दिया था। खबरों के मुताबिक वह सिंगापुर का पासपोर्ट भी हासिल करना चाहता है।