नई दिल्ली। अमेरिका एक नई योजना पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबित, अमेरिका स्पेस में भी फोर्स भेजने की तैयारी कर रही है। अमेरिका ने अत्याधुनिक हथियारों और तकनीकी से लैस सैनिक को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पेंटागन को अलग से ‘स्पेस फोर्स’ तैयार करने का आदेश दिया है। राष्ट्रपति ने स्पेस को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मसला बताया है। नई यूएस स्पेस फोर्स अमेरिकी सेना की छठी शाखा होगी जो स्पेस में देश का दबदबा बढ़ाएगी।
नेशनल स्पेस काउंसिल की बैठक में ट्रंप ने कहा कि मैं रक्षा मंत्रालय को तुरंत आर्म्ड फोर्सेज की छठी शाखा के तौर पर स्पेस फोर्स का गठन करने के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दे रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि स्पेस फोर्स एयर फोर्स से अलग लेकिन समान होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘जब बात अमेरिका की सुरक्षा की आती है तो स्पेस में हमारी केवल मौजूदगी ही काफी नहीं है, स्पेस में अमेरिका का वर्चस्व होना चाहिए।’ अमेरिका के इस फैसले के बाद अंतरिक्ष में अन्य देशों के अंदर भी रेस बढ़ेगी।
गौरतलब है कि पिछले 2 दशकों में स्पेस में कई देशों का दखल बढ़ा है और रूस व अमेरिका का दबदबा घटा है। ऐसे में स्पेस में बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर अमेरिका अब नई रणनीति पर काम कर रहा है। ट्रंप ने यह भी कहा है कि जल्द ही अमेरिका दोबारा चांद पर और मंगल ग्रह तक पहुंचेगा।








