https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

इंग्लैंड ने बनाया ODI में अभी तक का उच्चतम स्कोर, टूट गए ये सभी रिकॉर्ड

882

नई दिल्ली। क्रिकेट के इतिहास में एक और नया कारनामा हो गया है। इंग्लैंड ने मंगलवार को पुरुष वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। इंग्लैंड ने ये रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया। इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 6 विकेट पर 481 रन बनाए।

हालांकि जबाव में आस्ट्रेलिया की टीम 237 रनों पर ही सिमट गई। आस्ट्रेलियाई टीम 37वें ओवर में 237 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने 242 रनों से हराकर आस्ट्रेलिया को हराया।

इससे पहले भी वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम था। दो साल पहले इंग्लैंड ने इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 444 रन बनाए थे। हालांकि, वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की महिला टीम (490) के नाम दर्ज है।

वनडे में टॉप-5 स्कोर

स्कोर टीम किसके खिलाफ कब
481/6 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 2018
444/3 इंग्लैंड पाकिस्तान 2016
443/9 श्रीलंका हॉलैंड 2006
439/2 द. अफ्रीका वेस्टइंडीज 2015
438/9 द. अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया 2006