गोवा। बीजेपी नेता वासुदेव परब की फैक्ट्री पर पड़े राजस्व विभाग के छापे में उनके फैक्ट्री से कुल 100 किलो कच्चा केटामाइन मिला, जिसके बाद से ही काफी बवाल हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कच्चा केटामाइन एक प्रकार का ड्रग है जो गोवा में पूरी तरह से बैन है, जिसके बाद से ही भाजपा नेता मुश्किल में हैं।
इस छापे में पुलिस ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं परब से करीब 6 घंटे तक पूछताछ हुआ। दरअसल, ऑपरेशन विटामिन के तहत DRI ने देशभर में करीब 14 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में छापेमारी के दौरान कुल 308 किलो कच्चा किटामेन जब्त किया गया।
हालांकि, परब ने कहा कि ‘जो भी चीज मिली है, वह मेरी नहीं है।’ उन्होंने कहा ‘वो जगह मेरी है लेकिन मैंने उस जगह को किराए पर दिया था। एक टूरिस्ट ड्राइवर ने मुझसे किराए पर लेने की बात की थी। किसी कनाडा के व्यक्ति को ये किराए पर चाहिए था, इसलिए मैंने वो जगह किराए पर दी।’
जबकि यह बात साफ है कि उन्होंने इस जगह को आधिकारिक तौर पर किराए पर नहीं दिया था बल्कि मौखिक तौर पर दिया था। बताया जा रहा है कि उन्हें किराए के तौर पर करीब 75,000 रुपए मिलते थे। लेकिन उन्होंने कभी भी आयकर विभाग में इसका जिक्र नहीं किया था। हालांकि, सफाई के बावजूद भी परब लगातार इसमें घिरते ही जा रहे हैं और राजनीतिक दलों के निशाने पर भी आ गए हैं।
वहीं इस मामले में गोवा कांग्रेस के नेता यतीश नाइक ने कहा कि सत्ताधारी दल के एक नेता का इस तरह एक ड्रग डील में पकड़ा जाना काफी चौंकाने वाला है। इसमें सरकार को जवाब देना चाहिए।