श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में रमजान के दौरान सीज फायर के बाद सेना को फिर से आतंकियों के खिलाफ पूरी ढील दी गई है। सीजफायर खत्म होते ही सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट की शुरुआत कर दी है।
कश्मीर के अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच चले कई इस एनकाउंटर के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान आशिक हुसैन भी शहीद हो गए। इसके अलावा एक नागरिक की भी मौत हुई है।
एनकाउंटर के बाद कश्मीर के कई जिलों में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है। अनंतनाग जिले श्रीगुफवारा इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया। इनमें पुलवामा का माजिद, श्रीनगर का दाऊद और भिजबिहारा का आदिल भी शामिल है।
गौरतलब है कि समीर पुलवामा का रहने वाला है और हिज्बुल के कई हमलों में शामिल रहा है। समीर ने आतंकी वसीम के जनाजे में शामिल होकर फायरिंग भी की थी।
आपको बता दें कि 17 जून को सीजफायर खत्म होने का ऐलान किया गया था। सीजफायर खत्म होने के बाद सेना का ये दूसरा बड़ा ऑपरेशन था। इससे पहले बीते गुरुवार को भी सेना ने पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था।








