नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पीडीपी से गठबंधन तोड़ने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को कश्मीर पहुंचे। कश्मीर में अमित शाह जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर जम्मू में बड़ी रैली करने जा रहे हैं। बीजेपी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 जैसे अपने कोर मुद्दों को लेकर 2019 लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर सकती है।
अपने कश्मीर दौरे पर अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। इसके साथ ही ब्राह्मण सभा परेड रोड के सामने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीडीपी से गठबंधन टूटने के बाद अमित शाह का यह पहला कश्मीर दौरा है। फिलहाल राज्य में राज्यपाल शासन लागू है।
इस दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि के अवसर पर अमित शाह का जम्मू दौरा इस बात का संकेत है कि अब बीजेपी फिर से अपने कोर मुद्दों के सहारे चुनाव मैदान में उतरेगी। कश्मीर में धारा 370 के मुद्दे पर भी बीजेपी चुनाव लड़ सकती है।
अमित शाह के इसी दौरे के बाद 2019 लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएगी। बता दें कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कोलकाता में हुआ था। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। वे भारत में जम्मू-कश्मीर के पूर्ण विलय के पक्ष में थे।









