https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

दिल्ली के मुंडका से बहादुरगढ़ की दूरी हुई कम, मात्र इतने समय में कर सकेंगे यात्रा

675

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंडका और बहादुरगढ़ के बीच नई मेट्रो रूट का उद्घाटन किया। इस रूट के बनने के बाद दिल्ली से हरियाणा की दूरी कम हो गई है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि सरकार की प्राथमिकता शहरों में सुगम, आरामदायक और सस्ता परिवहन व्यवस्था बनाने की है।

मेट्रो रूट के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यातायात संपर्क और विकास का एक-दूसले के साथ सीधा संबंध है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने मेट्रो के लिए नीति बनायी। उन्होंने कहा कि हमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हमने महसूस किया कि मेट्रो के लिए सुसंगत कार्य की बड़ी जरूरत होती है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि संपूर्ण देश में मेट्रो को बनाने में कई देशों ने हमारी मदद की है और अब हम अन्य देशों की मेट्रो प्रणाली के लिए कोट डिजाइन करने उनकी मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहाॅं कहीं भी भारत में मेट्रो बन रहा है, केंद्र और संबंधित राज्य सरकार के साथ काम कर रही है।

आपको बता दें कि मुंडका-बहादुरगढ़ का पूर्णतया एलिवेटेड 11.2 किलोमीटर वाला कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो के ग्रीन लाइन का हिस्सा है। मुंडका- बहादुरगढ़ के इस खंड में सात स्टेशन हैं। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बहादुरगढ़ में इस खंड के उद्घाटन में हिस्सा लिया।