नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मेजर की पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी हत्यारे को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की हत्या करने वाले एक अन्य आर्मी ऑफिसर मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी मेजर को मेरठ के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मेजर निखिल हांडा की कार पर निगरानी रखनी शुरू कर दी। पुलिस को पहले यह घटना महज एक दुर्घटना लग रहा था लेकिन बाद में जब शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तो पता चला कि शैलजा की गला रेतकर हत्या की गई है।
पुलिस के मुताबिक, जब शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तो पता चला कि शैलजा की गला काटकर हत्या की गई थी। इसके बाद हत्यारे ने अपनी कार से कुचलकर हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।
जैसे ही मेरठ दौराला के पास मेजर हांडा की कार दिखने की सूचना मिली, पुलिस टीम मेरठ को रवाना कर दी गई और मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि कत्ल से पहले किसी बात पर कातिल और शैलजा का मनमुटाव हुआ। इस मामले में करीब 6 टीमें मामले की तफ्तीश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका पिछले कुछ समयसे घुटने की परेशानी से जूझ रही थी। वह पिछले चार दिनों से डॉक्टर के पास जा रही थी।