नई दिल्ली। शैलजा हत्याकांड में पुलिस को मेजर हांडा के खिलाफ एक नई जानकारी मिली है। पुलिस के मुताबिक, मेजर हांडा ने सबसे पहले फेसबुक पर ही शैलजा की तस्वीर देखी थी। 2015 में हांडा ने शैलजा की तस्वीर देखी थी। उसके बाद उसने शैलजा के पति से फेसबुक पर दोस्ती की ताकि वह शैलजा से मिल सके।
बाद में हांडा शैलजा के पति मेजर द्विवेदी के घर पार्टियों में आने-जाने लगा। हांडा शैलजा के घर नागालैंड में भी आता-जाता रहता था। एक दिन अचानक मेजर द्विवेदी ने शैलजा और हांडा की वीडियो कॉल देख ली। जिसके बाद हांडा को मेजर द्विवेदी ने घर पर ना आने की हिदायत दी।
लेकिन मेजर हांडा चाहता था कि शैलजा अपने पति से तालाक लेकर उससे शादी कर ले। इसके लिए उसने कई तरह से शैलजा को मनाने की कोशिश की। लेकिन शैेलजा नहीं मानी। इसके अलावा हांडा का करियर ग्राफ भी बीते सालों से गिरता जा रहा था। पुलिस ने बताया कि शैलजा को राजी करने के लिए उसने हर प्रकार की चालें चलीं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हांडा अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी परेशान था और उसके पास शैलजा को मारने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। शैलजा की हत्या के बाद आरोपी ने अपने भाई रजत को इस बारे में सबकुछ बता दिया और पैसों की मांग की।
शैलजा की हत्या के बाद मेजर हांडा अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने अस्पताल गया। पुलिस ने बताया कि उसका बेटा किसी बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती है। हालांकि हत्या आरोपी मेजर हांडा को पुलिस ने शैलजा की हत्या के 24 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया।