पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर नई गाइडलाइन हुई जारी, मंत्री भी बिना इजाजत नहीं मिल सकेंगे

821

नई दिल्ली। पीएम मोदी पर हमले की आशंका को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से एक नई गाइडलाइन जारी हुई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले दिनों पीएम मोदी पर हमले को लेकर जारी साजिशों के उजागर होने के बाद ये गाइडलाइन जारी की है।

गृह मंत्रालय का कहना है कि स्पेशल प्रॉटेक्शन ग्रुप से क्लियरंस मिले बिना किसी मंत्री और अधिकारी को भी पीएम मोदी के नजदीक आने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस घटनाक्रम से जुड़े अधिकारियों के अनुसार मंत्रालय ने कहा है कि पीएम मोदी पर अबतक का सबसे अधिक खतरा मंडरा रहा है और 2019 के आम चुनाव से पहले वह सबसे अधिक निशाने पर हैं।

पीएम की सुरक्षा से जुड़ी क्लोज प्रॉटेक्शन टीम को इस बारे में अवगत करा दिया गया है। टीम को किसी भी संभावित खतरे को लेकर सतर्क किया गया है। मंत्रालय ने आगाह किया है कि यदि जरूरत हो तो अधिकारियों और मंत्रियों की भी तलाशी ली जाए।

इसके अलावा हाल ही में पश्चिम बंगाल में घटी घटना के बाद उनकी सुरक्षा की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, खुफिया ब्यूरो के प्रमुख राजीव के साथ बैठक की।

उस बैठक में गृहमंत्री ने निर्देश दिया था कि प्रधानमंत्री के सुरक्षा इंतजाम में उपयुक्त मजबूती लाने के लिए अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।