दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

790

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में रविवार दोपहर बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल इन झटकों से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

खबरों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में रविवार दोपहर बाद 3ः37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 थी। भूकंप का केंद्र हरियाणा का सोनीपत था।

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके हल्के थे। झटका दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद. सोनीपत में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अब तक इसमें किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इसकी वजह से लोगों में दहशत का माहौल है।

खबरों के मुताबिक, भूकंप का झटके दिल्ली के अलावा हरियाणा के सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, बल्लभगढ़ और यूपी के नोएडा, गाजियाबाद में भी महसूस किए गए।

भूकंप आने का क्या कारण है-

पृथ्वी बारह टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। जिसके नीचे तरल पदार्थ लावा के रूप में है। ये प्लेटें लावे पर तैर रही होती हैं। इनके टकराने से ही भूकंप आते हैं।