https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

बुराड़ी कांड : शवों के पोस्टमार्टम के बाद हुआ चौकाने वाला खुलासा

963

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की आत्महत्या के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में नया खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा राजधानी के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत की जांच करेगी। दिल्ली पुलिस ने देर रात 6 शवों के पोस्टमार्टम करा दिए हैं।

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शरीर पर किसी भी तरह के संघर्ष के निशान मौजूद नहीं हैं। बुराड़ी हत्याकांड में स्थानीय एसडीएम के आदेश के बाद शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के निर्णय के बाद पुलिस ने रविवार शाम से ही पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

उधर,  इस मामले में वरिष्ठ मनोचिकित्सक एस टंडन ने बताया की ऐसा प्रतीत होता है कि परिवार मोक्ष प्राप्त करने के लिए गुप्त प्रथाओं में शामिल था और शायद इसके पीछे एक ‘तांत्रिक’ था। परिवार का सबसे बड़ा सदस्य इससे प्रभावित इसलिए अन्य सभी सदस्यों ने उसको फॉलो किया।