श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नई सरकार की गठन को लेकर कोशिशें तेज हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में फिर से सरकार गठन को लेकर पूर्व सीएम महबूबा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी। मनमोहन सिंह के घर पर दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।
जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में कश्मीर में अगले सियासी समीकरण को लेकर बातचीत हुई। बता दें कि पिछले महीने बीजेपी ने केंद्रीय कमान ने जम्मू-कश्मीर में महबूबा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाया गया।
आंकड़ों के मुताबिक, 89 सदस्यों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कांग्रेस के 12 और पीडीपी के 28 विधायक हैं। इससे पहले गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ ना तो वर्तमान में और ना भविष्य में कभी गठबंधन करने की बात कही।
पिछले एक दशक में चौथी बार राज्य में केंद्रीय शासन लगा है और संयोग की बात है कि ऐसा चारों बार वोहरा के ही कार्यकाल में हुआ। वोहरा जून, 2008 में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बने थे। पिछले चार दशकों में राज्य में आठवीं बार राज्यपाल शासन लगा है।
बुराड़ी कांड : शवों के पोस्टमार्टम के बाद हुआ चौकाने वाला खुलासा








