https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

Idea और Vodafone के विलय के बाद ग्राहकों को मिलेगा यह जबरदस्त फायदा

573

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार सेक्टर में एक बड़ा विलय होने जा रहा है। दूरसंचार मंत्रालय ने सोमवार को वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। हालांकि यहर मंजूरी कुछ शर्तों के साथ दी गई हैं।

दोनों कंपनियां विलय के बाद देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता बन जाएंगी। दोनों कंपनियों के एक होने के बाद इस कंपनी की मार्केट में 35 फीसदी तक ही हिस्सेदारी हो जाएगी। दूरसंचार मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक आइडिया सेल्युलर से कहा गया है कि वह 3,926 करोड़ रुपये नकद वोडाफोन स्पेक्ट्रम के लिए और बैंक गारंटी के तौर पर 3,342 करोड़ रुपये का भुगतान करे।

दोनों कंपनियों के विलय के बाद जो कंपनी बनेगी वह 23 अरब डॉलर से ज्यादा की कंपनी होगी। विलय के बाद कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी 35 फीसदी होगी और करीब 43 करोड़ इसके ग्राहक होंगे।

इस विलय से वोडाफोन और आइडिया, दोनों को ही कर्ज से राहत मिलेगी। साथ ही बाजार में चल रही प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। खासतौर पर नि:शुल्क वॉयस कॉल के मामले में यह विलय महत्वपूर्ण रहेगा।ॉ

उल्लेखनीय है कि दोनों कंपनियों पर संयुक्त रूप से अनुमानित तौर पर लगभग 1.15 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है।