पुष्पांजलि शर्मा, नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका को एक और राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय की सौगात मिली है। इस विद्यालय में छात्रों को कक्षा 6 से 12वीं तक की शिक्षा दी जाएगी। द्वारका इलाके में ये तीसरा प्रतिभा विद्यालय है।
मंगलवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने द्वारका के सेक्टर-5 में बने राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर सिसोदिया ने अपनी सरकार के कार्यकाल में बने प्रतिभा विद्यालयों पर अपनी पीठ जमकर थपथपाई। यहां मनीष सिसोदिया के अलावा मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह और तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि “उनकी सरकार के 3 साल के कार्यकाल में उन्होंने 5 नए प्रतिभा विद्यालयों का उद्घाटन किया है। वहीं उनसे पहले की सरकारों ने पिछले 10 सालों में एक भी प्रतिभा विद्यालय नहीं बनवाया है।“