दिल्ली में शुरू होगी राहत की बारिश, 5℃ तक गिरेगा का तापमान

552

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली के लोगों को बुधवार से राहत मिलने की संभावनाएं जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से बारिश शुरू हो जाएगी और अगले कुछ दिनों में दिल्ली के इलाकों में अच्छी बारिश होगी।

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि 17 जुलाई तक दिल्ली में बारिश होगी। इसी के साथ 12 और 13 जुलाई को दिल्ली के इलाकों में अच्छी बारिश की संभवनाएं हैं। इस दौरान तापमान 33-34℃ तक रह सकता है। इसी के साथ 39-40 तक पहुंचे तापमान में भी 5℃ तक की गिरावट आएगी।

इस बीच मंगलवार को भी दिल्ली में गर्मी ने लोगों का पीछा नहीं छोड़ा। दिल्ली के पालम इलाके में तापमाम 40.6 ℃ तक दर्ज किया गया। वहीं रिज इलाके में ये 39.5 दर्ज किया गया। पूरे दिन दिल्ली के इलाकों में कहीं बारिश दर्ज नहीं की गई। यहां उमस ने कहर बनकर लोगों को पूरे दिन परेशान किया।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार से दिल्ली के इलाकों में बारिश की फिर से शुरुआत होगी। इसके चलते पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी। बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 तो वहीं न्यूनतम 28 तक रहने की उम्मीद है।