पुष्पांजलि, नई दिल्ली। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में हरियाणा सरकार सिस्टम को पुख्ता करने की कोशिश कर रही है। इसी के तहत सीएम एक ओर सुधार सेल के तहत प्रदेशभर की महिलाओं के साथ मंथन बैठक करेंगे।
पंचकूला के इंद्रधनुष आडिटोरियम में प्रदेशभर से आने वाली दो हजार महिलाओं से मुलाकात कर सीएम उनकी सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में अहम घोषणा करेंगे।
मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बताया कि जिला मुख्यालयों पर अतिरिक्त 38 सब डिविजन पर महिला सहायता डेस्क स्थापित किए गए है। जिससे महिलाओं के अंदर उनके सुरक्षा मुद्दों को लेकर जागरूकता और सतर्कता का भाव आया है।