पुष्पांजलि, नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर में जलस्तर निरंतर गिर रहा है। सेन्टर फॉर साईंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) के अनुसार दिल्ली में जल स्तर बुरी तरह गिर रहा है और कई इलाकों तक पानी पहुंचता ही नहीं है। हाल ही में नीति आयोग की रिपोर्ट ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई थी।
केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक सिंचाई के लिए सबसे ज्यादा 91 फीसदी भूमिगत जल का दोहन किया जाता है। बाकी का इस्तेमाल घरेलू और औद्योगिक जरूरतों को पूरा करने के लिए होता है। हर वर्ष इस मुद्दे पर चिंता जताई जाती है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।
इस बार सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में गिरते जल स्तर पर चिंता जताते हुए केंद्र को फटकार लगाई है और कहा कि अभी तक आपने कोई कदम नहीं उठाया है कि इसको कैसे रोका जाए। सुप्रीम कोर्ट ने नीति आयोग के रिपार्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस रिपोर्ट से साफ लगता है कि केवल एजेंसी एक दूसरे के ऊपर दोषारोपण कर रही है।
दिल्ली एनसीआर में भी यह समस्या धीरे-धीरे गंभीर हो रही है। बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से अभी कोई उपाय नहीं किया गया है








