https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

सरकार उठायेगी खर्चा, अब पैदल स्कूल नहीं जायेंगी बेटियां

599

पुष्पांजलि, नई दिल्ली ।   हरियाणा सरकार ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं। सीएम खट्टर ने ‘एक सुधार की ओर’ कार्यक्रम में लड़कियों के पैदल स्कूल ना जाने को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है।

सीएम ने कहा कि किसी गांव के तीन किलोमीटर के दायरे में कोई हाई या सीनियर सेकेंडरी स्कूल ना होने पर यदि वहां की कोई लड़की किसी दूर के स्कूल में जाती है, तो उसके गांव से जो स्कूल सबसे पास पड़ता है, वहां तक के लिए उसे बस या टैम्पो आदि में आने-जाने के लिए व्यवस्था सरकारी खर्च पर की जाएगी।

प्रदेश में लगातार बढ़ रही रेप और छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इस घोषणा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गौरतलब है कि रेप और छेड़छाड़ से परेशान होकर कई लड़कियों ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है। ऐसे में स्कूल पैदल जाने के समय छात्रों पर दरिंदो की नजर बनी रहती थी। इसलिए सरकार के इस ऐलान से छात्रों को बड़ी राहत मिल सकती है।