https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर गरमाई राजनीति, सरकार से किए जा रहे हैं सवाल

707

पुष्पांजलि, चंडीगढ़ ।    प्रदेश की जनता लगातार गर्मी की मार झेल रही है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बिजली विभाग की तरफ से सिर्फ 2 से 3 घंटे सप्लाई की जा रही है, लेकिन सरकार 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के दावे कर रही और उधर विपक्ष सरकार पर कोई वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए हरियाणा में त्राहि-त्राहि होने की बात कर रहा है।

प्रदेश में इन दिनों बिजली आपूर्ति को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। इस मुद्दे पर जहां विपक्ष ही सरकार को घेर रहा था, वहीं पिछले दिनों आयोजित हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में भी कई विधायकों ने ये मुद्दा मुख्यमंत्री खट्टर के सामने उठाते हुए उन्हें हकीकत से वाकिफ करवाया।

विधायकों का कहना था कि उन के विधानसभा क्षेत्रों में पूर्ण रूप से बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही है , जिस से आम जन में आक्रोश पैदा हो रहा है।

इस मुद्दे पर जब अतिरिक्त मुख्य सचिव बिजली विभाग पीके दास से बात की गई तो उन्होंने  कहा कि बिजली वितरण करने के लिए हरियाणा में अलग-अलग कंडीशन है। उनका कहना है कि उद्योगों को हम 24 घंटे बिजली दे रहे हैं और अर्बन डोमेस्टिक को भी 24 घंटे की बिजली दे रहे हैं, वहीं कृषि को 8 घंटे बिजली दी जा रही  हैं।

वहीं कांग्रेस नेता तरुण भंडारी का कहना है कि भाजपा सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नही किया है। बिजली और पानी के लिए हरियाणा में त्राहि-त्राहि हो रही है, इस सरकार ने हमेशा लोगों को ठगा है। उनका कहना है कि इस सरकार के मुख्यमंत्री ने कभी पंच तक का चुनाव तक नही लड़ा है, उन्हें प्रदेश की जनता की समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी ही नहीं है।

सरकार उठायेगी खर्चा, अब पैदल स्कूल नहीं जायेंगी बेटियां