पुष्पांजलि, पटना । 2019 के लोकसभा चुनाव के देखते हुए पार्टियों के बीच सरगर्मियां तेज हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को पटना में नीतीश कुमार से मिले। केंद्र प्रभारियों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि नीतीश कुमार से बीजेपी का गठबंधन अटूट है, विपक्ष लार टपकाना बंद करे।
शाह ने दावा किया कि हम बिहार में 40 की 40 सीट जीतेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी कुनबे या परिवार की नहीं बल्कि विचारधारा के आधार पर चलने वाली पार्टी है। शाह ने कहा कि कई लोग कहते हैं कि गुप्तकाल का स्वर्ण युग आ गया है लेकिन मैं कहता हूं कि जब तक केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश नहीं जीत लेते तब तक स्वर्णयुग नहीं आया है।
शाह ने कहा कि 10 सदस्यों से शुरू हुई हमारी पार्टी आज 11 करोड़ तक पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 330 सांसद, 19 राज्य सरकारें हैं, पूर्ण बहुमत की सरकार मोदी के नेतृत्व में चल रही है। 70 प्रतिशत भू-भाग पर बीजेपी का शासन है।2019 के चुनाव में फिर से बीजेपी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी है।
सरकार उठायेगी खर्चा, अब पैदल स्कूल नहीं जायेंगी बेटियां
शाह ने दावा करते हुए कहा कि 2022 तक हर परिवार को घर दिया जाएगा। पीएम मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार से कांग्रेस मुक्त भारत की शुरुआत हुई और इसी बिहार से कांग्रेस का खात्मा भी होगा।
उन्होंने कहा कि पिछले एक-डेढ़ साल से देख रहा हूं कि राहुल जगह-जगह घूम रहे हैं और जनता से सवाल पूछ रहे हैं कि हमने किया क्या है?
शाह ने कहा कि राहुल को ये सवाल पूछने का अधिकार नहीं है, क्योंकि वह 4 साल का जवाब मांग रहे हैं और जनता 4 पीढ़ी का जवाब मांग रही है। कांग्रेस ने 55 साल शासन किया। उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि राहुल हमारे 4 साल के काम की तुलना अपने 4 पीढ़ी के काम से कर लें।
प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर गरमाई राजनीति, सरकार से किए जा रहे हैं सवाल