दिल्ली-एनसीआर में मानसून की दस्तक, गर्मी से लोगों को मिली राहत

788

संतोष सुमन, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मानसून की बारिश शुरू हो गई है। बारिश के बाद एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम ठंडा हो गया है। शुक्रवार को दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद इत्यादि इलाकों में हलकी बारिश हुई। बारिश की वजह से कई जगह लोगों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली -एनसीआर में 15 जुलाई तक लगातार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई में अब तक 75.5 एमएम (मिलीमीटर) बारिश दर्ज की जा चुकी है जबकि पिछले साल इस दौरान 59.1 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।

इससे पहले मंगलवार को हुई बारिश के बाद मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री ज्यादा थी। वहीं मंगलवार को आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) 81 फीसदी दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें-

सरकार उठायेगी खर्चा, अब पैदल स्कूल नहीं जायेंगी बेटियां

प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर गरमाई राजनीति, सरकार से किए जा रहे हैं सवाल

विपक्ष की एकता पर सवाल, शाह मिले नीतीश से


Hindi News की ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और यूट्यूब पर फॉलो करें।