https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर, जनता को मिलेगी करोड़ों की सौगात

725

पुष्पांजलि, नई दिल्ली । पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले वह अपने संसदीय क्षेत्र को लगभग 1 हजार करोड़ रुपए की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री शनिवार दोपहर में लगभग 4:00 बजे राजातालाब सब्जी मंडी के पीछे कचनार गांव में बनाए गए भव्य पंडाल में काशीवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे। जिसके लिए पूरे पंडाल को भगवा रंग में रंग दिया गया है।

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 13वां दौरा होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री ने लगातार वाराणसी को एक के बाद एक कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी है।

प्रधानमंत्री के इस विशेष कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी बीजेपी की तरफ से की गई है।