https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

2019 चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, राहुल गांधी का राजस्थान में दौरा

823

पुष्पांजलि, नई दिल्ली ।  राहुल गांधी 15 अगस्त के बाद से राजस्थान के दौरे पर होंगे। तय हो गया है कि 15 अगस्त के बाद से वे सितंबर-अक्टूबर तक राजस्थान के दौरे पर रहेंगे।राजस्थान समेत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राहुल गांधी ने शनिवार को अपने आवास पर एक बैठक बुलाई।

इस बैठक में राजस्थान से पीसीसी चीफ सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे शामिल हुए। बैठक में राहुल गांधी के राजस्थान के दौरे को लेकर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ की सफलता के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उसके तहत आने वाले दिनों में क्या कार्यक्रम होंगे, उसका रोडमैप तैयार किया गया है। राहुल गांधी के दौरे पर उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष तीनों राज्यों का दौरा करेंगे।

उन्होंने बताया कि अगस्त में दूसरे सप्ताह के बाद राहुल गांधी का राजस्थान दौरा प्रस्तावित है। वहीं सितंबर और अक्टूबर में भी कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान बने रहेंगे।

आने वाला 27-28 जुलाई को लगेगा सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण