पुष्पांजलि, पटना । जहां अन्य राज्यों में लोगो को गर्मी से राहत मिली है। वहीं बिहार सूखे की मार झेल रहा है। राज्य में मानसून के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बारिश नहीं होने की वजह से किसान बेहद चिंतित हैं। राज्य में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी की ओर से कम दबाव का क्षेत्र बना है। राज्य में मानसून धीमी पड़ गई है। इस वजह से बारिश होने के अनुकूल परिस्थितियां नहीं बन पा रही हैं। झारखंड और दक्षिणी राज्यों सहित महाराष्ट्र में भारी बारिश होगी, जबकि पूर्वी यूपी और बिहार में मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा।
बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम में कोई बदलाव के आसार नहीं है पटना में सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।