पुष्पांजलि, चंडीगढ़ । आज के युवाओं के लिए रोजगार एक कड़ी चुनौती है। इस चुनौती से पार पाने के लिए मनोहर सरकार ने एक खास पहल की है। हरियाणा सरकार के नियोजन विभाग और राइड-शेयरिंग कंपनी ओला, उबर, जीफोरएस और जैगुआर फाऊंडेशन के बीच एक समझौता हुआ है। जिसके तहत प्रदेश के करीब 35 हजार युवाओं को नौकरी देने की बात कही गई है।
श्रम मंत्री नायब सैनी ने बताया कि सरकार ने सरकारी तथा निजी क्षेत्रों में नौकरी और स्वरोजगार के माध्यम से राज्य में दो लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य बनाया है। आधिकारिक बयान के अनुसार, उद्योग, वाणिज्य, पर्यावरण और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विपुल गोयल की उपस्थिति में ओला के निर्देशक प्रणव मेहता तथा श्रम एवं नियोजन राज्य मंत्री नायब सैनी ने एमओयू को स्वीकार करते हुए युवाओं के लिए 2 लाख नौकरियों की बात कही है।
ओला के निर्देशक प्रणव मेहता ने बताया कि हरियाणा हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला जैसे शहरों का हमारे विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ‘सक्षम हरियाणा’ जैसे प्रयासों का राज्य के विकास में बड़ा योगदान होता है और इस प्रक्रिया में युवाओं के लिए हजारों की संख्या में उद्यमशील अवसर भी उत्पन्न होते हैं। जिससे राज्य के साथ देश का भी विकास हो सके।