2019 विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, बीजेपी नेता हुए एक्टिव

505

पुष्पांजलि, करनाल । विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनेता एक्टिव मोड पर आ गए हैं। विपक्ष जहां अगले चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ होने का दावा कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता भारी बहुमत से देश में दोबारा से कमल खिलने का दम भर रहे हैं।

इसी कड़ी में करनाल में इंद्री हलके के विधायक और हरियाणा राज्य मंत्री कर्णदेव कम्बोज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान तेज कर दिया है। राज्य मंत्री पिछले कई दिनों से अपने हलके के गांवों में तूफानी दौरा कर रहे हैं। राज्य मंत्री ने सोमवार सुबह-सुबह तीन गांवों का दौरा किया। करीब 40 घरों में कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क कर उनका हाल-चाल जाना। इस मौके पर लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री के सामने रखी।

इस मौके पर राज्य मंत्री कर्ण देव काम्बोज ने कहा कि विपक्ष विधानसभा में जनता के मुद्दे उठाने के बजाय बेवजह के मुद्दे उठाता है। विपक्ष को जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। हरियाणा में विपक्ष बेहद कमजोर है, क्योंकि विपक्ष के नेताओं को आपसी गुटबाजी के तहत एक दूसरे को कमजोर करने से ही फुर्सत नहीं है।

हरियाणा में युवाओं के रोजगार से होगा देश का विकास