मोहाना की बेटियों को मिला सरकार की तरफ से शिक्षा का तोहफा

568

पुष्पांजलि, फरीदाबाद। हरियाणा सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मुहिम के तहत जिले के मोहाना गांव में कन्या महाविद्यालय खुलने से गांव भर में खुशी का माहौल है। कॉलेज खुलने से गांव की बेटियों को अब पढ़ने के लिए गांव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा ने मोहाना में हवन कराकर कन्या महाविद्यालय का शुभारंभ किया है। जिसके बाद लड़कियां अपने गांव में रहकर ही उच्च शिक्षा ले पाएंगी। यह कॉलेज 14 करोड़ की लागत से बनाया गया है। कहा जा रहा है कि कॉलेज खुलने के पहले लड़कियों को पढ़ने के लिए गांव से 20-25 कि.मी दूर पलवल या बल्लभगढ़ जाना पड़ता था। यही  कारण था कि कुछ लड़कियां पढ़ाई छोड़ देती थीं और कुछ को सुरक्षा का डर रहता था। ऐसे में लड़कियों के लिए पढ़ाई की राह थोड़ी मुश्किल थी।

कॉलेज खुलने के मौके पर गांव की लड़कियों का कहना है कि वे इस कॉलेज के लिए सरकार का धन्यवाद करती हैं। अब किसी को भी बाहर जाने के डर से अपनी पढ़ाई छोड़नी नहीं पड़ेगी।