पुष्पांजलि, गुरूग्राम। जिले में 30 प्रतिशत छोटे बच्चों की मृत्यु निमोनिया के कारण होती है। डॉक्टरों के मुताबिक निमोनिया हवा में मौजूद वायरस के संक्रमण से फैलता है। जिसकी वजह से फेफड़े, लीवर सहित शरीर के अन्य अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देते हैं। यदि इसका इलाज सही समय पर नहीं किया गया तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. नीलम थापर ने बताया कि ये वैक्सीन सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च होगी। जो पूरी तरह से फ्री में दी जाएगी। निमोनिया छोटे बच्चों में होने वाली बहुत ही सामान्य सी बीमारी है। लेकिन समय पर इलाज न मिलने के कारण बच्चे की मौत भी हो सकती है।
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग सितंबर के दूसरे सप्ताह में ‘न्यूमोकोकल कंज्यूगेट वैक्सीन’ लॉन्च होगा। ये वैक्सीन मार्केट में करीब 4 हजार रुपये में मिलती है, जबकि स्वास्थ्य विभाग इसे पूरी तरह से फ्री में लगाएगा। वैक्सीन 6 सप्ताह, 14 सप्ताह और 9 महीने के बच्चों को लगाया जाएगा।