पुष्पांजलि, नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जोरदार बारिश के बाद मंगलवार को भी राजधानी में हल्की बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में बारिश जारी रह सकती है लेकिन कुछ देर की बारिश के तुरंत बाद धूप और उमस से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।
सोमवार को दिल्ली के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है। इलाकों में जोरदार बरसात हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। ऐसी ही बारिश दिल्ली में जारी रहने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। हालांकि, ये बारिश इलाकों में लोगों की परेशानी भी बढ़ा सकती है।
मौसम विभाग के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि इन दिनों तापमान और उमस के मिलान से बारिश के बादल बन रहे हैं और बरस रहे हैं। इन्ही बादलों के कारण कई इलाकों में 1-1 घंटे तक बारिश हो रही है। हालांकि, ये थोड़ी देर की बारिश ही फिर से लोगों का जीना बेहाल कर रही है। यहां थोड़ी देर बादल बरसने के बाद उमस और सूरज का कहर भी जमकर बरसता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी रह सकता है। मंगलवार को इलाकों में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है। इस बीच दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 तो वहीं न्यूनतम 26 के आस-पास बने रहने की संभावनाएं हैं।
हरियाणा में निमोनिया से बच्चों को बचाने के लिए लॉन्च होगी नई वैक्सिन