https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल व फरीदाबाद प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की

615

फरीदाबाद।  फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल व फरीदाबाद प्रशासन के अधिकारियों के साथ फरीदाबाद कार्यालय में एक बैठक ली। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में जितने भी बच्चे, वयस्क, बूढ़े आंखों की बीमारियों से पीड़ित है। उनकी आंखों का जल्द से जल्द स्कैनिंग की जाए।

केंद्रीय मंत्री अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा  कि लोकसभा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र सभी क्षेत्रों में एक पायलट रिहर्सल जल्द शुरू की जाएगी। जिससे कि एक फीडबैक प्राप्त हो जाएगा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में किन-किन व्यक्तियों को मेडिकल सुविधा की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन के अधिकारी एनजीओज से मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। जिससे कि आंखों के रोगों से पीड़ित रोगियों को चिन्हित किया जाएगा। जिससे कि उनका मोतियाबिंद जैसी बीमारियों का ऑपरेशन मुफ्त किया जाएगा।

इस अवसर पर फरीदाबाद के उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, पलवल के उपायुक्त डॉक्टर मनीराम शर्मा, फरीदाबाद के उपायुक्त जितेंद्र दहिया, एसडीएम फरीदाबाद सतबीर मान, एसडीएम बड़खल अजय चोपड़ा, एसडीएम बल्लमगढ़ राजेश कुमार के अलावा दोनों जिलों के सिविल सर्जन व अन्य अधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।