https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

चुनावी तैयारियों को लेकर अमित शाह जयपुर दौरे पर

637

नई दिल्ली। पीएम मोदी की जयपुर की लाभार्थी रैली के बाद बीजेपी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। बीजेपी की चुनावी तैयारियों के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 21 जुलाई को जयपुर आ रहे हैं। शाह के इस दौरे के मद्देनजर बीजेपी पूरी तैयारी कर रही है।

अमित शाह जयपुर में बीजेपी के सभी संगठनों के साथ मिलकर चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देंगे। बताया जा रहा है कि अमित शाह के आने के बाद वसुंधरा राजे के लिए राजस्थान में चुनावी यात्रा की तैयारी की जाएगी। वसुंधरा राजे एक बार फिर से चुनावी रथ पर सवार होकर चुनाव यात्रा के लिए निकलेंगे। इसके अलावा अमित शाह की एक टीम पहले से जयपुर में पहुंच गई है।

इसके आलावा अमित शाह के लिए चुनावी वार रूम भी तैयार किया जा रहा है। जहां उनके निर्देश पर डेडिकेटेड टीम काम करेगी। इसके लिए करीब 8 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं की सोशल मीडिया की टीम तैयार की गई है। जो गांव और शहर दोनो जगह पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार के कामों का बखान करेंगे।

इसी तरह से बीजेपी के सभी मोर्चों की भी अमित शाह मीटिंग लेंगे। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति प्रबुद्धजन, जैसे कई मोर्चों के साथ मीटिंग कर अमित शाह चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। दरअसल पिछले 2 महीने से राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर विवाद चल रहा था जिसकी वजह से BJP में पूरी तरह से संगठन का कामकाज ठप पड़ा था। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष पर जैसे ही मदन लाल सैनी की ताजपोशी हुई उसके बाद से ही बीजेपी चुनावी तैयारियों को लेकर एक्‍टिव हो गई है।