https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए ‘मुस्लिमों की पार्टी’ जाति-धर्म का मुद्दा नहीं

594

नई दिल्ली। धर्म के आधार पर जारी सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। ‘मुस्लिम पार्टी’ के विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है।

राहुल गांधी ने कहा कि : ‘मैं पंक्ति की आखिरी लाइन में खड़े व्यक्ति के साथ खड़ा हूं। मैं शोषित, वंचित और सताए गए लोगों के साथ हूं। मेरे लिए इन लोगों के धर्म, जाति या विश्वास का मसला तुच्छ है। मैं इनके दर्द को देखता हूं और गले लगाता हूं। मैं नफरत और डर को मिटाता हूं। मैं सभी से प्यार करता हूं। मैं कांग्रेस हूं।’

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल के इस ट्वीट पर फिर से पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को मुस्लिम पार्टी बताने वाले बयान पर अपनी स्थिति साफ करने की बजाय कंफ्यूजन बढ़ा रहे हैं। पिछले दो दिनों से लोग सवाल पूछ रहे हैं और स्पष्टीकरण मांग रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी को सटीक जवाब नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए करारा तंज कसा है।

उन्होंने कहा कि : ‘एक मुस्लिम पार्टी के रूप में आपने तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ साजिश रची है। हाशिए पर रहने वाले लोगों की पार्टी के रूप में आपने पिछड़ी जाति आयोग को संवैधानिक दर्जा देने में अड़ंगा लगाया है।‘

चुनावी तैयारियों को लेकर अमित शाह जयपुर दौरे पर