गुरुग्राम। जिला महानगर प्राधिकरण के अधिकारियों ने 15 अगस्त को सिटी बस सेवा की शुरूआत करने के लिए कमर कस ली है। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सिटी बस सेवा के लिए गुरुग्राम में सेक्टर-10, सेक्टर-54 और सेक्टर-72 में तीन बस डिपो बनाए जा रहे हैं। साथ ही ये भी बताया कि वहां पर मेट्रो डिपो के साथ बस अड्डे का एक इंटिग्रेटिड प्रोजेक्ट भी तैयार किया जाएगा।
उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में सिटी बस सेवा को सुचारू करने के लिए आगामी 15 अगस्त से 200 लो फ्लोर नॉन एसी बसें चलाई जाएंगी और सारी बसें जीएमडीएम के अधीन रहेंगी। ये बसें शहर के 11 अलग-अलग रूटों पर चलेंगी। साथ ही इन बसों के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में 450 बस क्यू शेल्टर भी लगाए जा रहे हैं। बस शेल्टरों की निगरानी के लिए टीम भी नियुक्त कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि सिटी बस सेवा शहर के दिव्यांगों के लिए काफी अनुकूल होगी। उन्हें बस में चढ़ने और उतरने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। दिव्यांगों की सुविधा के लिए बस स्टैंड पर रैम्प का निर्माण किया जा रहा है ताकि दिव्यांगों के साथ बुजुर्गों को भी कोई असुविधा न हो।
ग्रेटर नोएडा में गिरीं दो इमारतें, 3 लोगों की मौत कई लोग मलवे में दबे