नई दिल्ली। दिल्ली में पानी की किल्लत जस की तस बनी हुई है। गर्मी से परेशान लोगों को बारिश ने राहत भले ही दे दी हो लेकिन प्यास बुझाने के लिए अब तक पानी नहीं मिल पाया है। दक्षिणी दिल्ली का सफदरजंग एंक्लेव इलाका यहां तकरीबन 28 हजार लोग रहते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 7-8 महीने से पानी की समस्या बनी हुई है। पिछले एक हफ्ते से ये समस्या चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। कभी-कभी बिल्कुल पानी नहीं आता तो कभी 2 घंटे के लिए पानी आता है। जिसमें पानी भर पाना मुश्किल हो रहा है।
ऐसे में इलाके के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पानी की इतनी ज्यादा समस्या है कि नहाने तक के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में मजबूरन टैंकर मंगा कर पानी भरना पड़ता है। लोगों ने बताया कि कई बार जलबोर्ड की तरफ से काफी देर में टैंकर आते हैं, इसलिए प्राइवेट टैंकर का भी सहारा लेना पड़ता है। जिसके लिए पैसे देने पड़ते हैं।
स्थानीय आरडब्ल्यूए का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर विधायक सोमनाथ भारती और जल बोर्ड के अधिकारियों को कई बार लिखित में शिकायत दी गई है, लेकिन अभी तक इस पर कार्यवाही नही की गई है, लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर किया जाए ताकि सामान्य रूप से जीवन यापन किया जा सके।
ग्रेटर नोएडा में गिरीं दो इमारतें, 3 लोगों की मौत कई लोग मलवे में दबे