नई दिल्ली। भारत 15 अगस्त को 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आगामी 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के दादरी और राजस्थान के फुलेरा के बीच 190 किलोमीटर लंबी रेल लाइन देश को समर्पित करेंगे। यह रेलवे लाइन पश्चिमी समर्पित फ्रेट कॉरिडोर का हिस्सा है।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि टुंडला में फीडर रूट भी तैयार हो गया है और अटेली-फुलेरा रूट तो 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा। 814 अरब रुपए की यह परियोजना 3,360 किमी के ट्रैक की होगी। इसमें से 1,500 किमी पश्चिमी क्षेत्र में दादरी से जेएनपीटी तक होगा।
बता दें कि जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जाइका) पश्चिमी भारत में इस परियोजना के लिए 387.22 अरब रुए का कर्ज उपलब्ध करा रही है जबकि पूर्वी डीएफसी (मुगलसराय-इलाहाबाद-कानपुर-खुर्जा-दादरी और खुर्जा-लुधियाना) मार्ग की फंडिंग विश्व बैंक के 2.360 अरब डॉलर के ऋण से की जा रही है।
गौरतलब है कि भारतीय रेल दुनिया की सबसे बड़ी परिवहन सेवा है। यह हर रोज लाखों यात्रियों को उनके गनतव्य तक पहुंचाती है।