https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

‘तेजस’ पर चढ़ा ‘भगवा’ रंग

632

नई दिल्ली। यात्रियों के लिए तेज गति के साथ से चलने वाली तेजस एक्सप्रेस पूरी तरह तैयार है। तमाम ऑटोमैटिक फीचर्स के अलावा इस गाड़ी में यात्रियों की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है।

इस बार गाड़ी के रंग में बदलाव किया गया है और इसे नीले से भगवा और पीले रंग में बदल दिया गया है। तेजस एक्सप्रेस भारतीय रेलवे के पहली सेमी हाई स्पीड वातानुकूलित रेलगाड़ी है। इससे पहले साल 2017 में पहली तेजस एक्सप्रेस मुंबई और गोवा के बीच में चलाई जा चुकी है।

सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस आज नई दिल्ली पहुंची। अधिकारियों की मानें तो योजना के मुताबिक, अब दूसरी और तीसरी तेजस नई दिल्ली-चंडीगढ़ और आनंद विहार-लखनऊ के बीच चलाई जाएगी।

नई नवेली तेजस एक्सप्रेस में बहुत कुछ खास है। इस गाड़ी में यात्रियों के आराम से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रेलगाड़ी में कुछ खास बातें शामिल हैं-

  • गाड़ी के हर कोच में 2-2 CCTV लगाए गए है।
  • गाड़ी के हर कोच में चाय-कॉफी वेंडिंग मशीन लगाई गई है।
  • हर सीट के ऊपर कॉलिंग बैल लगाई गई है। इसके इस्तेमाल से अटेंडेंट को बुलाया जा सकता है।
  • इस गाड़ी में मेट्रो की तर्ज पर ऑटोमोटिक दरवाजे लगाए गए हैं जो गति के साथ खुद ही बंद हो जाते हैं।
  • नई तेजस गाड़ी को 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक से चलने के लिए तैयार किया गया है।