चंडीगढ़। रिजर्व बैंक जल्द ही बाजार में 100 रु. का नया नोट जारी करेगा। नए नोट का रंग बैंगनी होगा और इस पर वैश्विक धरोहर में शामिल गुजरात की ऐतिहासिक रानी की बावड़ी की झलक देखने को मिलेगी। साथ ही मौजूदा 100 रुपए का नोट भी चलन में रहेगा।
आपको बता दें कि आकार में ये पुराने 100 के नोट से छोटा व 10 के नोट से मामूली बड़ा होगा। हालांकि नए नोट जारी होने के बाद भी पुराने नोट प्रचलन में बने रहेंगे। सौ के नए नोटों की छपाई शुरू हो चुकी है। नोट की नई डिजाइन को अंतिम रूप मैसूर की उसी प्रिंटिंग प्रेस में दिया गया, जहां 2000रु के नोट छापे जाते हैं।
बैंकों को अपने एटीएम के केस ट्रे में एक बार फिर बदलाव करने होंगे, ताकि 100 के नए नोट रखे जा सकें। 2014 में केंद्र में नई सरकार के आने के बाद यह चौथा मौका होगा, जब बैंकों को एटीएम में बदलाव करना पड़ा है। इसके पहले 2000, 500 और 200 रु के नए नोटों के लिए बदलाव करने पड़े थे।
खबरों के मुताबिक नए नोट में सामान्य सुरक्षा फीचर के साथ-साथ लगभग एक दर्जन नए सुरक्षा फीचर भी जोड़े गए हैं, इन्हें सिर्फ अल्ट्रावायलेट रोशनी में ही देखा जा सकेगा।








