फरीदाबाद। युवा रोमांच के खातिर कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो जाते हैं। दो दोस्तों की जोश, जुनून और पागलपंती ने एक को मौत के घाट उतार दिया तो दूसरा मौत के मुंह से बच निकला।
गुरुवार शाम को आगरा कैनाल में दो दोस्तों ने 2-2 हजार रुपये की शर्त लगाकर नहर में छलांग लगा दी, दोनों को नहर की गहराई का अंदाजा नहीं था। कुछ ही मिनटों में दोनों बहने लगे। एक दोस्त ने किसी तरह अपनी जान तो बचा ली, लेकिन दूसरा बच नहीं पाया।
घटना की सूचना नजदीकी पुलिस को भी दी गई। पुलिस और बचाव दल ने घण्टों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शव को बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में शव को रखवा दिय है।