देशभर में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की हड़ताल

590

फरीदाबाद। देश भर में आज से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की हड़ताल है। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बैठक कर हड़ताल की रणनीति तैयार की। बैठक में हड़ताल को अनिश्चितकालीन चलाने का फैसला भी लिया गया है।

हड़ताल के चलते देशभर के विभिन्न हिस्सों में दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर बुरा असर पड़ सकता है। 20 जुलाई से शुरू हो रही हड़ताल का असर दैनिक उपभोग की वस्तुओं के साथ लोगों के दैनिक जीवन पर भी पड़ेगा।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के आह्वान पर प्रदेशभर के ट्रांसपोर्टर अपनी मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर हैं। इससे 25 हजार ट्रकों के पहिए थम जाएंगे। एसोसिएशन ने गुरुवार से बाहर भेजे जाने वाले सामान की बुकिंग बंद कर दी है।

जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है उनकी हड़ताल जारी रहेगी। एसोसिएशन ने गुरुवार से ही माल की बुकिंग करनी बंद कर दी।