https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

बच्चों ने रैली के माध्यम से स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को किया जागरुक

835

नई दिल्ली। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री कौशल केंद्र राजनगर एक्सटेंशन भट्टा नं 5 ने एक रैली का आयोजन किया। रैली के माध्यम से आसपास के इलाकों में लोगों को स्वच्छ्ता के प्रति जागरुक किया और प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

रैली प्रधानमंत्री कौशल केंद्र सेंटर से शुरू होकर संजय नगर होते हुए वापस केंद्र पर आकर खत्म हो गई। इस रैली का मुख्य मकसद लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ्ता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने का था।

केंद्र प्रभारी नितिन सिरोही ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया गया और सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल केंद्र के बारे में लोगों को बताया गया। लगभग 100 बच्चों ने इस रैली में हिस्सा लिया और लोगों के बीच पर्चे भी बांटे।

उन्होंने कहा कि कौशल केंद्र हमेशा से ही गरीब तबके के लोगों के लिए जागरूक अभियान चलाता रहा है। आज की रैली इसी योजना का हिस्सा है और आगामी दिनों में इस प्रकार के और भी आयोजन किया जाएंगे।