https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

जनता को मोदी सरकार का तोहफा, 30 से ज्यादा वस्तुओं पर घटेगी जीएसटी!

681

नई दिल्ली। जीएसटी परिषद की शनिवार को नई दिल्ली में 20वीं बैठक होनी है। इसमें सैनिटरी नैपकिन, हथकरघा, हस्तशिल्प जैसे तमाम जरूरी या छोटे कारीगरों से जुड़े उत्पादों पर कर घटाने पर मुहर लग सकती है।

जीएसटी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि टैक्स का दायरा और वसूली बढ़ने के कारण वस्तुओं पर कर घटाने पर कोई राजस्व संग्रह नहीं होगा।

उद्योग जगत में लंबे समय से फ्रिज, एसी समेत कई इलेक्ट्रानिक उत्पादों को 28 फीसदी की उच्चतम कर दर से नीचे लाने की मांग कर रहा है। लेकिन केंद्र और राज्य टैक्स संग्रह में कमी होने की आशंका को देखते हुए फिलहाल ऐसा होना संभव नहीं दिख रहा है। फिलहाल 49 उत्पाद 28 फीसदी कर के दायरे में हैं।

टीडीपी का अविश्वास प्रस्ताव धराशायी, लोकसभा में मिले इतने मत