https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

अब पटना-कोलकाता के बीच रात में भी उड़ान भरेगी फ्लाइट

748

पटना। एयरपोर्ट से रात में भी कोलकाता के लिए विमान उड़ान भरेगा। इंडिगो एयरलाइंस 3 अगस्त से नाइट शिड्यूल में पटना से कोलकाता के लिए नया विमान शुरू करेगा।

इंडिगो 6E688 रात 9 बजे कोलकाता से उड़ान भरेगा और 10:10 बजे पटना पहुंचेगा। यह विमान रात में पटना एयरपोर्ट पर रुकेगा और अगले सुबह 3:10 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा। जो सुबह 4.25 बजे कोलकाता पहुंचेगा। इसके टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है।

गौरतलब है कि इंडिगो नाइट शिड्यूल के तहत पहले से बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु विमान उड़ान भर रहा है। जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में इंडिगो हैदराबाद के लिए भी विमान शुरू करने वाला है।

हालांकि, जेट एयरवेज ने सबसे पहले पुणे-पटना-पुणे के लिए रात में विमान शुरू किया था, लेकिन यह सेवा बंद हो गई है। जेट एयरवेज का यह विमान अब दिन में उड़ान भर रहा है।

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ‘धड़क’ हुई हिट