https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

क्लास रूम में जमकर चले चाकू, दो की हालत गंभीर

482
फाइल फोटो

जींद। जिले के गांव पिल्लूखेड़ा स्थित एक स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्रों के बीच हुए झगड़े में जमकर चाकू चले। इस झगड़े में 5 छात्र घायल हो गए, जिनमें दो छात्रों को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक भेजा गया है।अन्य घायलों को जींद के सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

क्लास में छात्रों के बीच इस प्रकार चाकूबाजी की घटना से स्कूल प्रशासन सकते में हैं।  इस वारदात के बाद से ही स्कूल के सभी छात्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार स्कूल में 12वीं कक्षा के कुछ छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते शनिवार को क्लास के चार छात्र अपने बैग में चाकू लेकर स्कूल पहुंचे। टीचर के जाने के बाद उन्होंने क्लास रूम में मोहित, सतविंदर, ऋतिक और अंकुश पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी छात्र हमला कर स्कूल से फरार हो गए।

इस घटनाक्रम के बाद पूरे स्कूल में अफरातफरी को माहौल बना हुआ है। आनन-फानन में सभी घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी किशोरी लाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की छानबीन शुरू की दी।