चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और हाल ही में कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल किए गए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी बड़ा जुबानी हमला किया है।
जींद के नरवाना में हुई ‘बदलाव रैली’ में बीजेपी पर शब्दों से प्रहार करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि ये बदलाव की ऐतिहासिक हुंकार है। जनता की गूंजती पुकार इस बात का सुबूत है कि आने वाले चुनावों में भाजपा सरकार का जाना तय है।
सुरजेवाला ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी का मतलब चिंतन, मंथन, भोजन और आयोजन रह गया है। भारतीय जनता पार्टी का काम ही है जलाना, लड़वाना, तुड़वाना और भटकाना।
सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा की असलियत कोरी झूठ, निरी लूट है। हरियाणा के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मोदी और खट्टर गुरु-चेला की जोड़ी है जिसका नारा है देश-प्रदेश का विनाश, ख़ुद का विकास।









