दिल्ली एनसीआर में कहर, कहीं गिरी बिल्डिंग तो कहीं छत

730

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में जिस तरह से इमारतें ढ़ह रही हैं उससे लोगों के मन में खौफ पैदा हो गया है। एक के बाद एक कई इमारतें मलबों में तब्दील हो गई है। इन हादसों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो चुकी है तो कई आज भी मौत और जिंदगी के बीच की लड़ाई लड़ रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा हादसे का अभी मलबा भी साफ नहीं हुआ था कि गाजियाबाद से भी एक इमारत के गिरने की खबर आ गई। गाजियाबाद के मसूरी इलाके में हुए बिल्डिंग हादसे में 2 की मौत तो 8 लोग घायल हो गए हैं।

इस हादसे में एक मां की कोख और साया दोनो उजड़ गया। हादसे में घायल गीता को जब अस्पताल में होश आया तो बेटे और मां को ना देखकर सदमे में डूब गई। अपने बच्चे और मां को ढूढ़ने खुद मलबे के पास पहुंच गई।

अभी गाजियाबाद हादसे की खबर आई ही थी कि दिल्ली के बिंदापुर इलाके में एक मकान की छत गिर गई। इस हादसे में एक महिला जहां घायल हो गई वहीं लाखों का सामान मलबे में तब्दील हो गया।

इसके साथ-साथ दिल्ली के द्वारका इलाके में भी एक घर की छत गिर गई जिसमें दो लोगों की मरने की खबर है जबकि 3 लोग घायल हैं।