प्रैस विज्ञप्ति फरीदाबाद। भाजपा के जिला महामंत्री व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र स्थित ऐतमादपुर में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का निरीक्षण करने के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस नवीनीकरण व विस्तारीकरण के कार्य से क्षेत्रवासियों को अपने सामाजिक आयोजनों के लिए एक अच्छा स्थान सुगमता से उपलब्ध हो पायेेगा।
उन्होंने कहा कि इन सामुदायिक भवनो के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी साथ ही उन्हें किसी भी
तरह का समारोह, कार्यक्रम, मीटिंग आदि करने में भी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग पर ही इन सामुदायिक भवनो का निर्माण कराया जा रहा है। चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये कि आगामी दिनो में पर्वो का मौसम आने वाला है और हर जाति व समुदाय के लोगों के तीज त्यौहार आने वाले है अगर यह सामुदायिक भवन जल्द बन जायेंगे।
तो लोगों को इसका लाभ सही समय पर मिल जायेगा और यही मेरी भी इच्छा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह जल्द ही दिन रात एक करके इस सामुदायिक भवन को बनाने का काम करे और इस सामुदायिक भवन में
किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
इस मौके पर उनके साथ पार्षद जितेन्द्र यादव बिल्लू, ओमबीर एक्सीएन, सुरेन्द्र हूडा जेई, जगदीश अरोडा एसडीओ,
आर पी सिंह, राजीव मल्होत्रा, संजय सिंह, नितिन बैंसला, सुरेन्द्र बैसला, बलराज गुप्ता सहित अन्य नगर निगम व हूडा के अधिकारी मौजूद थे।