https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

27 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

445

गुरूग्राम। सावन का महीना शुरु होते ही कांवड़ यात्रा शुरु हो जाती है। इसके साथ ही शुरु हो जाता है पुलिस का सुरक्षा अभियान। जब कांवड़िया शिव का नाम लेते हुए पैदल यात्रा करते हैं, तो पुलिस की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है।

आने वाली 27 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरु होने वाली है। प्रदेश भर से सैंकड़ो शिवभक्तों का कारवां कांवड़ लेकर निकलेगा। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने इंतजाम शुरु कर दिए हैं, ताकि कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

पुलिस प्रवक्ता सुभाष के अनुसार करीब 2000 पुलिसकर्मियों को प्रदेशभर में तैनात किए जाएंगे। जिसके लिए ट्राफिक पुलिस और सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी कर दिया गया है, ताकि कांवड़ियों को ट्राफिक में फंसना ना पड़े।