https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

खट्टर सरकार का चुनावी दांव, बढ़ेगी समाजिक पेंशन !

568

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने जनवरी-2019 की बजाय अब नवंबर में ही सामाजिक पेंशन में वृद्धि करने का फैसला लिया है। चुनाव से पहले खट्टर सरकार का पेंशन में बढ़ोतरी करना विपक्ष के खिलाफ बड़ा दांव हो सकता है।

प्रदेश के 25 लाख लोगों को जनवरी तक इंतजार करने की जरुरत नहीं क्योंकि हरियाणा सरकार 1नवंबर यानी हरियाणा दिवस के मौके पर ही वृद्धा और विधवा पेंशन बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री खट्टर बुजुर्गों की मासिक पेंशन में 200 रुपये की बढ़ोतरी का तोहफा देने वाले हैं। जिसके बाद वृद्घा पेंशन 2000 रुपये महीना हो जाएगी।

चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा भी अपनी जनक्रांति रथयात्रा के जरिए 3000 रुपये मासिक पेंशन देने का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में खट्टर सरकार पेंशन बढ़ाकर मास्टरकार्ड खेलने के मूड में है।

बता दें कि पिछले विधासभा चुनावों में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पेंशन एक हजार से बढ़ाकर दो हजार करने का वादा किया है।