https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी का गुरूमंत्र

674

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने गुरु पूर्णिमा को भारत की धार्मिक परंपरा का एक महत्वपूर्ण पर्व बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के पर्व समाज को एक नई दिशा देते हैं।

सीएम ने कहा कि : ‘महापुरुषों से जुड़े हुए लोगों से समाज प्रेरणा प्राप्त करता है। उससे व्यक्ति का जीवन प्रकाशित होता है। यह बहुत महत्वपूर्ण तिथि है। महर्षि व्यास जी को आदि गुरु के रूप में मान्यता देकर के भारत की सनातन पंरपरा, वेदों, पुराणों ने धार्मिकता को एक नई दिशा दी है।’

इस दौरान गुरु पूर्णिमा के मौके पर योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में अपने शिष्यों के बीच गुरु के रूप में मौजूद रहें। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। जिनसे मिलने और अपनी फरियाद सुनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हुई।

गोरखपुर का गोरखनाथ पीठ इस पंथ में आस्था रखने वालों का सबसे बड़ा केंद्र है, जहां कई सौ सालों से गुरु शिष्य परंपरा चली आ रही है। गोरखनाथ को मानने वालों में हर साल गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु से आशीर्वाद लेने और गुरु दक्षिणा देने की सदियों पुरानी परंपरा है।